नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच एक राहत की खबर सामने आई है। एक अखबार के मुताबिक, चाइना में मेडिकल अथॉरिटीज का कहना है कि जापान के नये टाइप के इंफ्लुएंजा ट्रीट करने की दवाई कोरोना वायरस को ट्रीट करने में इफेक्टिव साबित है रही है। कोरोना मरीज पर इससे सबसे ज्यादा असरदार दवाई मानी जा रही है।
फेवीपिराविर हैं दवाई का नाम –
जानकारी के मुताबिक, इस दवाई का नाम है फेवीपिराविर है। इसे एविगन के नाम से भी जाना जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दवाई का 340 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल किया गया है। जिससे मरीज को 4 दिन में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होते देखा गया है। कहा जा रहा है कि लोगों के फेफड़े 91% पर ठीक हो गए।
इस पर जापान ने कहा –
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में डॉक्टर भी इस दवाई का प्रयोग कर रहे हैं। जापान के डॉक्टर ये तो मानते हैं कि शुरुआती हल्के फुल्के लक्षण इस दवाई से ठीक किये जा सकते हैं पर बहुत गंभीर स्थिति होने पर ये दवाई काम नहीं करती। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 175 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधन करेंगे। वे इस दौरान कोरोना से बचने के उपाय व सावधानी के बारे बताएँगे।
Leave a Reply