नई दिल्ली एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से जारी विश्वव्यापी लड़ाई में सरकार के साथ विभिन्न संस्थाएं और संगठन अपने-अपने तरीके से लोगों को सुरक्षित रहने के टिप्स बता रहे हैं। अब देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने नई सर्विस ‘ICICIStack’ शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब बिना ब्रांच जाए घर या फिर ऑफिस से डिजिटल बैंकिंग के जरिए अपने बैंक से जुड़े सभी कामों को निपटाए जा सकेंगे। बैंक नए प्लेटफॉर्म के जरिए 500 जरूरी बैंकिंग सुविधाएं दे रहा है। बैंक ने एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) प्लेटफॉर्म,- ‘आईसीआईसीआई स्टैक’ को लॉन्च किया है। बैंक के अनुसार इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राहकों को घर बैठे सर्विस मुहैया कराना है ताकि उन्हे कोरोनावायरस से सुरक्षित रखा जा सके। ये सर्विसेज, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर तुरंत उपलब्ध है।
खाता खोलना – इस नई सुविधा के जरिए बचत और चालू खाता खोल सकेंगे।
लोन से जुड़ी सर्विस – जैसे इंस्टेंट लोन, इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड, इंस्टेंट होम लोन, इंस्टेंट कार लोन, इंस्टेंट ओवरड्राफ्ट, इंस्टेंट बिजनेस लोन के लिए अप्लाय करना जैसी कई सुविधाएं ऑनलाइन मिलेंगी।
पेंमेंट से जुड़ी सर्विसेज – सभी डिजिटल तरीकों से पैसों का लेन-देन, यूपीआई, भारत बिल पेमेंट सिस्टम के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर बैठे कर सकेंगे निवेश – एफडी, आरडी, एसआईपी, पीपीएफ, एनपीएस, म्युचुअल फंड निवेश, रियल टाइम इनवेस्टमेंट अपडेट की भी सुविधा मिलेगी।
इंश्योरेंस सर्विसेज – जीवन बीमा, हेल्थ बीमा, कार बीमा आदि भी ऑनलाइन ही खरीदे जा सकेंगे।
Leave a Reply