बस दो मीठे बोल…किन्नर आपको कर देंगे मालामाल

ध्यान रहे… दुआओं से ज्यादा खतरनाक उनकी बददुआएं होती हैं

0

 नई दिल्ली. .एन पी न्यूज 24  – किन्नरों की दुआ दिल से होती है और उनकी दुआओं से कहते हैं कि घर में बरकत होती है, लेकिन किन्नरों की दुआओं से ज्यादा असरदार उनकी खतरनाक बददुआएं होती हैं। बस यही वजह है कि लोग उन्हें डर से पैसे दे देते हैं। कहते हैं कि यदि किन्नर जब भी आपके घर, ऑफिस या दुकान में आकर पैसा मांगें तो उन्हें दक्षिणा देने के बाद उनसे कहिएगा कि ‘ और आइएगा’। हालांकि ये शब्द भले ही आपको सुनने में मामूली से लग रहे होंगे, लेकिन ऐसा कहना शुभ माना जाता है। ऐसे में जब आप उन्हें और आने को कहते हैं तो उन्हें भी अहसास होता है कि उनको दक्षिणा दिल से दी गई है।

किन्नरों को लेकर अक्सर हमारे समाज में एक जिज्ञासा बनी रहती है। शादी-ब्याह आदि शुभ कार्यों के अवसर पर घरों में नेग मांगने आने वाले किन्नरों को लेकर अक्सर मन में यह सवाल उठता है कि आखिर ये कहां रहते हैं? इनके देवी-देवता कौन होते हैं? आखिर लोगों को आशीर्वाद देने की शक्ति उन्हें कहां से मिली और किसने दी? ऐसे कई सवाल हैं जो अक्सर हमारे मन में उठते हैं। कहते हैं कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर विपत्ति से बचा लेती है। किन्नर को धन का दान दिया जाता है। यदि आप पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। ऐसा करने आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी। किन्नर को कभी भी नाराज होकर न जानें दें उनसे हमेशा प्यार से ही बात करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी किन्नर आपके घर पर आये तो उसे मन मारकर पैसे न दें। दरअसल जब भी किसी किन्नर को पैसे दिए जाते हैं तो वो हम सब को बहुत सी दुआएं देता हैं। इसलिए इन्हें पैसा देने में आना कानी न करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.