Coronavirus Impact : भीड़ से बचने के लिए मुंबई-पुणे सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर ‘प्लेटफार्म’ टिकट 50 रुपए हुआ

0

मुंबई: .एन पी न्यूज 24  – कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मध्य रेलवे के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है. रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने और टालने के लिए यह अहम कदम उठाया गया है.

अन्य शहरों में भी प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमत की गई 50 रुपए
मुंबई, पुणे, भुसावल, सोलापुर, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट, भावनगर आदि सभी शहरों में भी  रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये कर दिया गया है. मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे  दोनों ने यह अहम निर्णय लिया है. अब करीब 250 से अधिक स्टेशनों और 6 डिवीजनों में रेलवे टिकट 50 रुपये में उपलब्ध होंगे.

रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकट दर बढ़ाने से  प्लेटफॉर्म पर भीड़ का जुटना कम हो सकेगा. केंद्र सरकार के फैसले के बाद इसे लागू करना शुरू कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.