नई दिल्ली , 16 मार्च एन पी न्यूज 24 –कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में स्कूल-कॉलेज को बंद करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके है. अब जिम, नाईट क्लब, स्पा और स्विमिंग पुल को भी 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है। केजरीवाल ने एक जगह 50 लोगों के जमा होने पर रोक ;लगा दी गई है। उन्होंने लोगों से भीड़ न जुटाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए 500 से अधिक बिस्तरों वाला हॉस्पिटल का इंतजाम किया गया है। पीड़ितों को अलग होटलों का भी इंतजाम किया गया है।
संक्रमण से बचने के लिए लोग घरो में रहे
उन्होंने लोगों से अपील की है कि मैं अनुरोध और प्रार्थना करता हूं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरो में ही रहे. मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपकी सरकार आपको वायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हमें मिलकर इससे बचना है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक कोरोना के 7 मामले आये है जिनमे एक की मौत हो गई हैं। 2 लोग ठीक हो गए है और 4 हॉस्पिटल है।
बिल्डिंगो में हैंड सेनेटाइजर रखे जायेंगे। हाथ मिलाना बंद करे. हाथ धोते रहे. हाथ से अपने चेहरे को टच नहीं करे.
Leave a Reply