कोरोना वायरस : अब  बिहार के पांच जिलों में धारा 144 लागू, बीपीएससी ने स्थगित की परीक्षा 

0
पटना, 15 मार्च – एन पी न्यूज 24- बिहार में कोरोना वायरस को लेकर पांच जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है।  ये जिले सिवान, गोपालगंज, वैशाली, बक्सर और अरवल है.  इसके साथ ही एक जगह पर 4 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है।
बीपीएससी ने स्थगित की परीक्षाएं 
कोरोना वायरस के कारण बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता की परीक्षा टाल दी गई है।  यह परीक्षा 21  और 22 मार्च को होनी थी. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने भी पीएचडी की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. ये सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की गई है।
रेरा ने सुनवाई टाली 
कोरोना की वजह से रियल एस्टेट रेगुलरिटी अथॉरिटी ने अपनी सभी सुनवाई 31 मार्च तक टाल दी है।  रेरा के अध्यक्ष अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि सावधानी  यह  निर्णय लिया गया है. रेरा से जुडी कोई जानकारी फ़ोन पर ली जा सकती है।  इससे पहले बिहार सरकार ने सभी स्कूल कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया है।  इस दौरान कोई  सार्वजानिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.