10 हजार करोड़ लगाने के बाद ही फिर से खड़ा हो पाएगा होगा यस बैंक

यस बैंक के प्रशासक  प्रशांत कुमार ने जताई उम्मीद

0

मुंबई. एन पी न्यूज 24 – संकट में फंसे निजी क्षेत्र के यस बैंक के नामित मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार को भरोसा है कि 10,000 करोड़ निवेश करने के बाद बैंक फिर से खड़ा हो सकेगा। बता दें कि कुमार को रिजर्व बैंक ने यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। वह बैंक पर लगाई गई रोक समाप्त होने के बाद बुधवार शाम से सीईओ का पद संभालेंगे।

बैंक ने कुमार के आकलन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘प्रस्तावित पूंजी निवेश और बैंक के ग्राहकों की अच्छी संख्या और शाखाओं के नेटवर्क के जरिये बैंक का कारोबार बना रहेगा। सामान्य कामकाज में बैंक न केवल अपनी संपत्तियां वसूल सकेगा, बल्कि देनदारियों का भुगतान भी कर सकेगा।’ कुमार का मानना है कि 10,000 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश और 1,000 से अधिक शाखाओं और मजबूत उपभोक्ता आधार के चलते यस बैंक ‘चलती हालत’में बना रहेगा। डूबे कर्ज के दबाव की वजह से यस बैंक को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 18,654 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह निजी क्षेत्र के किसी बैंक का अब तक का सबसे ऊंचा घाटा है। बैंक से पिछले छह माह के दौरान 72,000 करोड़ रुपए की निकासी हुई और यह आंकड़ा 1.37 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.