Gold-Silver Rate : सोना हुआ 1500 रुपए सस्ता, चांदी में 3,000 रुपये की गिरावट


Gold

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी-सस्ती के हिसाब से ही सोने की कीमत तय होती है। इस बीच भारत में कोरोनावायरस को लेकर चिंता बढ़ गयी है। जिसका असर अब सोने की कीमतों में दिखा। दरअसल आज सोने के भाव में कमी आयी है। साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। एक तरफ सोने का भाव 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई जबकि चांदी का भाव 3,000 रुपए प्रति किलो से ज्यादा टूटा।

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में आई गिरावट के बाद जबरदस्त रिकवरी आई लेकिन सोने और चांदी में कमजोर विदेशी संकेतों से दबाव बना रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल के निचले स्तर पर आ गया है। बीते चार दिनों में कॉमेक्स पर सोने के दाम में 195 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई है।

सोना की नई कीमत – पिछले सत्र के मुकाबले सोना 1,536 रुपये यानी 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 40,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 40,416 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा।

चांदी की नई कीमत – चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2,993 रुपये यानी 6.78 फीसदी की गिरावट के साथ 41,146 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी 40,900 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 77.40 डॉलर यानी 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1,512.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 1,507.80 डॉलर प्रति औंस तक टूटा। बता दें कि नौ मार्च को कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,704 डॉलर प्रति औंस तक उछला था। कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 8.40 फीसदी की गिरावट के साथ 14.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *