होली 2020: अगर रंगों से है ‘एलर्जी’, तो फॉलो करें ‘यें’ टिप्स

0

एन पी न्यूज 24 – हमारे देश में होली को रंगों का पर्व कहा जाता है. यहां एक-दूसरे को रंग लगाकर सभी पुराने गीले-शिकवे भुला दिए जाते हैं. इस बार 10 मार्च को देश में होली मनाई जाएगी. सभी को यह रंग-बिरंगे रंगों का त्यौहार भाता है, लेकिन एलर्जी के कारण कोई चाह कर भी होली नहीं खेल पाता. इसलिए आज आपको कुछ नुस्खें बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेफिक्र होकर होली का मजा लें सकते हैं.

सरसों का तेल

सबसे पहले अपने पूरे शरीर पर सरसों का तेल अच्छे से अप्लाई कर लें. इसके इस्तेमाल से पक्का कलर भी स्किन पर नहीं चढ़ पाता.

सन्सक्रीम लगाएं

अगर आप होली खेलना चाहते हैं, तो सन्सक्रीम लगाना न भूलें. चेहरे सहित शरीर के खुले भाग पर भी यह लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन डैमेज होने से बचेगी.

हर्बल रंगों से खेले

पूरी कोशिश करें कि होली में हर्बल कलर्स का ही इस्तेमाल हो. ये स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते.

बालों का रखें ध्यान

होली के कलर बालों को खराब और रुखा बना सकते हैं. इसलिए रंग खेलने से पहले बालों पर भी अच्छे से सरसों का तेल लगा लें. इसके अलावा आप बालों को कैप या कोई कपड़ा बांधकर भी बचा सकते हैं.

आंखों का रखें ध्यान

इस अवसर पर आँखों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि कलर बालों को काफी हानि पहुंचा सकते हैं. इसलिए सनग्लासेस पहन लें. कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल न करें. अगर आँखों में रंग चला गया है, तो इन्हें रगड़े नहीं, बल्कि साफ पानी से धो लें. या फिर गुलाब जल डाल लें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.