रूस ने सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ जंग की शपथ ली

0

मास्को : एन पी न्यूज 24 – क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूस सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ जंग जारी रखेगा। समाचार एजेंसी तास ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तास के हवाले से बताया कि रोसियो-1 टीवी चैनल को रविवार को साक्षात्कार देते हुए पेस्कोव ने कहा कि सीरिया में मौजूद रूसी सैन्य इकाइयों पर आतंकवादी गोलाबारी कर रहे हैं, तो ‘इन आतंकवादी तत्वों के खिलाफ जंग जारी रहेगी।’

पेस्कोव के अनुसार, तुर्की को सोची समझौतों के अंतर्गत इन तत्वों की निष्क्रियता सुनिश्चित करनी थी।

उन्होंने कहा, “बदकिस्मती से तुर्की अपने दायित्वों को पूरा करने में असफल रहा और आतंकवादियों ने सीरियाई सशस्त्र बलों पर हमला कर दिया।”

गुरुवार को सीरिया के इदलिब में हवाई हमलों में 34 तुर्क सैनिक मारे गए थे। तुर्की ने इसके लिए सीरियाई सरकार पर आरोप लगाया था।

इसके बाद तुर्क तथा सीरियाई बलों में भारी तनाव आ गया था और दोनों पक्षों में टकराव की संभावना बढ़ गई थी।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्क समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन शुक्रवार को इदलिब की स्थिति पर चर्चा के लिए निकट भविष्य में मिलने पर सहमत हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.