लासलगांव में खुद को जिंदा जलाने की घटना में महिला की इलाज के दौरान मौत 

0

लासलगांव : एन पी न्यूज 24 – लासलगांव में खुद को  जिंदा जलाने के मामले में महिला की मौत के साथ ही उसे बचाने की कोशिश असफल हो गई  है. इलाज के दौरान महिला की शनिवार की सुबह मौत होने की खबर सामने  आई है।  मुंबई के हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा था. एक सप्ताह के इलाज के बाद महिला की मौत हो गई है।  इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. नाशिक जिले के लासलगांव बस स्टैंड पर एक महिला को जिंदा जलाने की घटना 15 फरवरी को घटी थी. प्रेम संबंध में विवाद में इस 30 वर्षीय महिला के बदन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आई थी. इस घटना में महिला 67% जल गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार लासलगांव बस स्टैंड पर शाम 5. 30 बजे यह घटना घटी थी. मिली जानकारी के अनुसार महिला के पहले पति की मौत हो चुकी है. वह बगल में रहने वाले रामेश्वर मधुकर भागवत से दो महीने पहले निमगांव वाकड़ा के रेणुका माता मंदिर में शादी की थी. लेकिन रामेश्वर की सगाई अपने रिश्तेदार की लड़की से होने को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. शाम के समय यह महिला अपनी एक सहेली के साथ बस स्टैंड में खड़ी थी. यहां रामेश्वर आया तो फिर से दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने पास में रखा पेट्रोल डालकर खुद को जलाने  का प्रयास किया। इस घटना में महिला 67% जल गई. घटना के वक़्त वहां मौजूद यात्रियों के साथ एसटी कर्मचारी ने आग बुझाया। उसके बाद महिला को तुरंत लासलगांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी स्थिति ख़राब होने की वजह से उसे मुंबई के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. शनिवार की सुबह इस महिला की मौत हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.