Coronavirus की गंभीरता को देखते हुए PM मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – चीन से उपजे कोरोनावायरस से पूरी दुनिया खौफ में है. दुनिया के कई देशों सहित भारत में भी यह वायरस पहुंच गया है. इसकी गंभीरता को देखते हुए आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस पर समीक्षा बैठक ली. प्रधानमंत्री कार्यालय में यह बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान मोदी ने उद्योग जगत को हो रहे नुकसान से संबंधित जानकरी भी प्राप्त की.

बता दें कि जानलेवा वायरस की वजह से चीन और भारत के बीच का व्यापारिक लेन-देन ठप सा हो गया है. इसलिए चीन से व्यापार करनी वाली कंपनियों को खासा घाटा उठाना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि इस प्राणघातक वायरस ने  चीन करीब 2,118 से अधिक लोगों की जान ले ली है. साथ ही करीब 74,576 लोग इससे संक्रमित हैं.

यह जानकारी देते हुए चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने हाल ही में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पहले की अपेक्षा कमी दर्ज हुई है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इस वायरस के संक्रमण का पहला केस सामने आया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.