प्रधानमंत्री मोदी पर फिर एक बार भड़कें जावेद अख्तर, कहा ‘सिर पर सींग थोड़े न होते हैं…’

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीनराइटर और लेखक जावेद अख्तर पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए है। बीच-बीच में उनका बयान हैडलाइन बन जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जावेद अख्तर ने एक बार फिर मोदी पर सवाल खड़े किये। उन्होंने मोदी के ऊपर बना बयान दिए। दरअसल हालही में उन्होंने अल जजीरा मीडिया हाउस के साथ एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर महेश भट्ट के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

इस दौरान इंटरव्यू में उन्होंने पीएम मोदी को फासीवादी कहा है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान जावेद से पूछा गया कि ‘क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फासीवादी है?’ इस पर बात करते हुए जावेद ने कहा कि ‘बेशक वो हैं। मेरा मतलब है कि फासीवादी लोगों के सिर पर सींग थोड़े न होते हैं। फासीवाद एक विचार है। एक ऐसा विचार जिसमें लोग अपने आपको किसी समुदाय से श्रेष्ठ समझते हैं और अपनी सारी परेशानियों की जड़ उन दूसरे समुदाय के लोगों को मानते हैं। जब आप एक खास समुदाय के लोगों से नफरत करने लगते हैं, आप फासीवादी हो जाते हैं। ‘

इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट से पूछा गया कि ‘क्या भारत देश वाकई इस्लामोफोबिक है जैसा कि दुनिया भर के मुस्लिमों द्वारा ऐसा कहा जा रहा है ?’ तो महेश भट्ट ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस्लामोफोबिया 9/11 हमलों के बाद काफी तेज हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये फोबिया कहीं ना कहीं निर्मित भी किया गया है क्योंकि ऐसा तो नहीं है कि देश में कोई आम इंसान मुस्लिमों से इतना डरता है। आगे उन्होंने कहा कि लगातार कोशिशें की जा रही हैं कि लोगों में मुस्लिमों को लेकर डर बैठाया जा सके। रोज-रोज मीडिया के कुछ खास चैनलों द्वारा यह डर फैलाया जा रहा है और मुसलमानों से नफरत करना ही बीजेपी की लाइफलाइन है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.