सीएए विरोधी लहर में मनसे की बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पोस्टरबाजी

0
पुणे : एन पी न्यूज 24 – एक ओर जहां पुणे, मुंबई सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता बिल संशोधन (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे ने अवैध बांग्लादेशियों को देश छोड़ने के लिए चेतावनी दी है। पार्टी की ओर से पुणे, पिंपरी चिंचवड़ शहरों सहित राज्य के कई शहरों में बांग्लादेशी निकलो वरना मनसे स्टाइल से निकाले जाओगे’ आशय के पोस्टर लगाए गए हैं।
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर के कुछ इलाकों में मनसे की ओर से चौराहों पर लगाए गए इन पोस्टरों में लिखा है कि “भारत मेरा देश है, मेरा मेरे देश पर प्रेम हे। घूसखोरी करने वाले मेरे बंधु नहीं और ना हीं वो भारतीय हैं। उन्हें इस देश से निकाल देना चाहिए।’ पोस्टर में राज ठाकरे और उनके बेटे अमित ठाकरे की तस्वीरें भी लगी हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले राज ठाकरे ने सीएए के मुद्दे पर मोदी सरकार को सपोर्ट करने का ऐलान किया था। जिसके बाद राज ठाकरे की पार्टी के इस तरह से पोस्टर नवी मुंबई के बाद अब पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में सामने आए हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सीएए के समर्थन और अवैध बांग्लदेशी व पाकिस्तानियों के खिलाफ 9 फरवरी को मार्च निकालने का ऐलान भी किया है। मनसे का यह भी आरोप है कि कई स्थानों पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इन स्थानों पर अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी मजदूर काम कर रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.