पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का श्रेय नहीं ले; उद्धव ठाकरे का राज ठाकरे पर निशाना 


Raj Thackeray
मुंबई : एन पी न्यूज 24 – पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मोर्चा निकालेगी।  इस मुद्दे पर बोलते हुए राज्य दे मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाना होगा। उद्धव ठाकरे सामना में छपे लंबे इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाना होगा।  इस पर मैं अडिग हूं. यह रुख बालासाहेब ठाकरे का ही था. इसलिए मनसे इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं करे. इस तरह का बयान देकर उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है.
इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये घुसपैठिये होते है. उन्हें पदम् सम्मान से सम्म्मानित नहीं किया जाता है. मूल रूप से घुसपेठियो को भगाने का रुख बालासाहेब ठाकरे का था. इसका श्रेय कोई न ले. ये पहले ही बालासाहेब ठाकरे ने कहा था यह कोई नया मुद्दा नहीं है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के नेतृत्व में रविवार 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे मनसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ मोर्चा निकालेगी। मोर्चा के लिए मनसे ने पूरी  तैयारी  कर ली है. पुलिस ने मनसे को गिरगाव चौपाटी से आजाद मैदान तक मोर्चा निकालने का परमिशन दिया है.दूसरी तरफ मुंबई के वर्सोवा में मनसे की तरफ से बांग्लादेशी घुसपेठियो को चेतावनी देने वाले पोस्टर लगाए गए है. पोस्टर में लिखा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये अपने देश चले जाये। मनसे वर्सोवा  विभाग के अध्यक्ष सन्देश देसाई और उपविभाग अध्यक्ष आशिक पाटिल के नाम से पोस्टर लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *