पबजी खेलते वक्त पड़ा दिल का दौरा; गई 23 वर्षीय युवक की जान

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – ऑनलाइन गेम किस तरह जानलेवा साबित होते हैं, इसका एक और उदाहरण पिंपरी चिंचवड शहर से सामने आया है। रावेत इलाके में एक ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते एक 23 वर्षीय युवक को दिल का दौरा पड़ा, दो दिनों तक अस्पताल में जूझने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल पर कोई वॉर गेम खेल रहा था।
मृतक की पहचान हर्षल देवीदास मेमाने (23, निवासी शिंदे बस्ती, रावेत, पुणे) के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, हर्षल गुरुवार की शाम को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा है, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गया। आननफानन में उसके परिजन उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां शनिवार की सुबह करीब पौने सात बजे उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस जांच कर रही है कि कहीं हार्ट अटैक की वजह ऑनलाइन वॉर गेम के चलते पैदा हुआ तनाव तो नहीं है।
गौरतलब है कि ऑनलाइन मोबाइल गेम्स को लेकर पिछले कुछ समय से बड़ी बहस छिड़ी हुई है। पॉकीमॉन, पबजी समेत कई तरह के गेम्स पर प्रतिबंध की भी मांग लगातार उठती रही है। गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था। वहां एक नाबालिग मोबाइल गेम खेलते-खेलते अचानक जोर से चिल्लाया और हार्ट अटैक से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले कई लोगों को लकवा, दिमागी असंतुलन जैसी कई बीमारियां अपना शिकार बना चुकी हैं। मेडिकल एक्सपर्ट्स भी बच्चों को इस तरह के गेम्स से बचने की सलाह दे चुके हैं।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.