पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आप आदमी को राहत! इस तरह जाने नया रेट 

0
 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – बुधवार को आयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में न कोई बढ़ोतरी की और न ही कमी की. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 -11% की कमी की गई थी.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75. 70 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 78. 29 रुपए प्रति लीटर, 81. 29 रुपए और मुंबई में 81. 29 रुपए और चेन्नई में 78. 65 रुपए प्रति लीटर रहा. जबकि डीजल की कीमत दिल्ली में 69. 06 रुपए, कोलकाता में 71. 43 रुपए, मुंबई में 72. 42 रुपए और चेन्नई में 72. 98 रुपए प्रति लीटर रहा.
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती है कीमतें 
हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटते बढ़ते रहते है. हर दिन सुबह 6 बजे नई कीमत लागू हो जाती है.
SMS के जरिये घर बैठे करे पता 
सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीजल की नई कीमत पता करना चाहते है तो 9224992249 पर  SMS करके पता कर सकते है. अगर आप दिल्ली में है और नई कीमत पता करनी है तो RSP 102072 लिखकर  9224992249 पर भेजे।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.