‘आनंद संघ’ की ओर से फिर एक बार “बी द चेंज वॉकथॉन” का आयोजन

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – आनंद संघ, एक विश्वव्यापी पहल है जो परमहंस योगानंद की योग शिक्षाओं को साझा करता है। पहमहंस योगानंद सबसे प्रसिद्ध क्लासिक ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ  योगी की आत्मकथा के लेखक है। आनंद संघ ने 12 जनवरी 2020 को “बी  द चेंज वॉकेथॉन” की घोषण की है।

वॉकेथॉन का उद्देश्य –
इस वॉकेथॉन का मकसद है स्वास्थ्य ,दया और करुणा पर विशेष ध्यान देना। यह आयोजन वृंदावन की विधवा माताओं के जीवन को समर्पित है। यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी सर्कल से शुरू होगा और बच्चों और वयस्कों के लिए खुला रहेगा।

वॉकथॉन की दूरी 10 और 3 किलोमीटर –
वॉकथॉन की कुल दूरी 10 या फिर 3 किलोमीटर होगी जिसमें हिस्सा लेने वाले किसी भी एक  श्रेणी को चुन सकते हैं। यह वॉकेथॉन सभी के लिए खुला है। परमहंस योगानंद द्वारा प्रसारित क्रिया योग को 100 साल पूरे हुए है। इस जश्न को मनाने के लिए आनंद संघ द्वारा  “बी द चेंज वॉकथॉन” का आयोजन किया जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क –
अधिक जानकारी के लिए 8308401111 या फिर  9822023123 पर संपर्क करें।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.