बड़ी खबर : ईरान से जंग की तैयारी में अमेरिका!, पश्चिम एशिया में भेज रहा 3000 सैनिक

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के बाद अमेरिका ने एक और हमला किया है। दरअसल अमेरिका द्वारा ये इराक पर लगातार दूसरा हवाई हमला किया। उत्तरी बगदाद में ताजी रोड के पास आज सुबह किए गए हमले में छह लोग मारे गए हैं। इस हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम सीमा पर पहुंच गयी है। अब हालात ऐसे है कि जंग कभी भी  सकता है।

इस बीच अमेरिका की ओर से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के हमले में एक ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पश्चिम एशिया में अमेरिका तीन हजार और सैनिक भेज रहा है। यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।अधिकारियों के अनुसार ये सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन से हैं। ये सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे जिन्हें ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था।

इस सप्ताह सैनिकों की तैनाती से पहले ट्रंप प्रशासन ने मई से 14 हजार अतिरिक्त सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजा है। मई में ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ईरान अमेरिकी हितों पर हमले की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को हवाई हमले में मार गिराया है।

सुलेमानी के मारे जाने पर भड़का ईरान –
सुलेमानी के मारे जाने पर ईरान भड़क गया है और उसने अमेरिका को धमकी दी है। ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ का कहना है कि अमेरिका को इस दुस्साहस की भारी कीमत चुकानी होगी। ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका का जनरल सुलेमानी को निशाना बनाने और उनकी हत्या करने के अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का कदम बहुत खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है। उनका बल प्रभावी रूप से दाएश (आईएसआईएस), अल नुसराह, अल कायदा एट अल से लड़ता था। अमेरिका को अपने इस दुस्साहस की भारी कीमत चुकानी होगी।’

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.