हुंडई की बिक्री में दिसंबर में 9.9 फीसदी की गिरावट

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – ऑटोमोबाइल प्रमुख हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने बुधवार को दिसंबर 2019 के लिए निर्यात सहित अपनी कुल बिक्री में 9.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह के दौरान कुल बिक्री दिसंबर 2018 के दौरान बेचे गए 55,638 वाहन से घटकर 50,135 रह गई।

इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 2018 की इसी अवधि के दौरान बेचे गए 42,093 वाहन से 9.8 फीसदी घटकर 37,953 वाहन रह गया। दिसंबर 2018 में कंपनी द्वारा विदेशों में निर्यात किए गए 13,545 वाहन से 10.06 फीसदी घटकर दिसंबर 2019 में महज 12,182 वाहन रह गया है।

कैलेंडर वर्ष के आधार पर ऑटोमोबाइल प्रमुख ने 2018 की तुलना में 2019 में कुल 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने 2018 में जहां निर्यात सहित कुल 710,012 वाहन बेचे। वहीं 2019 में इनकी संख्या घटकर 691,460 तक पहुंच गया।

2019 के दौरान घरेलू बिक्री 2018 की इसी अवधि के दौरान बेचे गए 550,002 वाहन से 7.2 फीसदी घटकर महज 510,260 वाहन रह गया।

बहरहाल, 2019 के दौरान निर्यात के मामले में कंपनी ने बढ़ोतरी दर्ज की है। 2018 के दौरान जहां कंपनी ने कुल 160,010 वाहनों का निर्यात किया था, वहीं 2019 में यह 13.2 फीसदी बढ़कर 181,200 वाहन पर पहुंच गया।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.