जेब पर पड़ेगी भारी ! 5 साल तक पेट्रोल-डीजल पर देना होगा ये चार्ज, सरकार कर रही तैयारी 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से पहले से  परेशान चल रहे लोगों की जेब और अभी और भार बढ़ना है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अगले 5 साल के पेट्रोल और डीजल के लिए आम ग्राहकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि सरकार प्रीमियम मुल्य को लेकर तेल कंपनियों की मांग पर विचार कर रही है.
 
प्रीमियम योजना का समर्थन करने की अपील   
विपणन कंपनियों ने पेट्रोलियम मंत्रालय से वाहन ईंधनों के दाम बढ़ाने की प्रीमियम योजना का समर्थन करने की अपील की है. अगर सरकार प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम पर क्रमशः 80 पैसे और 1. 50 रुपए प्रति लीटर अगले 5 साल तक चुकाने पड़ेंगे।
 
रिफाइनरी को अपग्रेड करने के लिए पैसे चाहिए
बताया जा रहा है कि तेल कंपनियां बीएस स्टेज-6 ईंधन बनाने के लिए रिफाइनरी को अपग्रेड करने में होने वाले निवेश का एक अंश हासिल करना चाहती हैं. अगर प्रीमियम चार्ज को मंजूरी मिलती है तो पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो जाएगी। इससे महंगाई बढ़ने की भी आशंका है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.