मुंबई : एन पी न्यूज 24 – चीते जैसी चाल और हवाई जहाज जैसी रफ़्तार अगर एक घोड़े में आ जाये तो फिर क्या कहने। ये किसी सपने जैसा लगता है. अपने हमने शायद ही ऐसे किसी घोड़े के बारे में सुना हो, लेकिन आज हम आपको महाराष्ट्र के सांगरखेड़ा में चल रहे चेतक उत्सव में आये एक ऐसे हो घोड़े के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत 10 करोड़ है और इसकी चाल किसी एक्सप्रेस ट्रेन से भी तेज़ है. इस घोड़े को देखने के लिए लोग कई-कई किलोमीटर से आ रहे है.
घोड़े का नाम भी खास
इस फुर्तीले और अदम्य साहस के प्रतिक घोड़े का नाम शान है. इसके मालिक तारा सिंह ने बताया कि यह मारवाड़ी नस्ल का घोडा है.
तारा सिंह ने बताया कि शान देश में घुड़दौड़ का चैंपियन है. यह किसी एक्सप्रेस ट्रेन की तरह तेज़ दौड़ता है. इसकी सबसे अधिक गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा हैं.
इस घोड़े की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
इस उत्सव में पंजाब, हरियाणा से करीब 500 घोड़े आये है. लेकिन इनमे शान सबसे अलग है. इसकी रफ़्तार इसकी सबसे बड़ी ताकत है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए हैं.
उम्र 5 साल और लंबाई 5. 5 फ़ीट
यह घोडा अब तक पांच बार चैंपियन रह चुका है. इसकी उम्र 5 साल है और लंबाई 5. 5 फ़ीट है. यह घोडा दो बार मुक्तसर मेले में, एक बार पटियाला में एक बार, एक बार जोधपुर में और एक बार राजस्थान के मेले ले चैंपियन रहा है.