मावल परिसर के पुलों का आडिट कराया जाए : विधायक सुनील शेलके

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –  मावल परिसर के ब्रिज ब्रिटिश कालीन होने से इन पुलों का शीघ्र आडिट करने की मांग इस क्षेत्र के विधायक सुनिल शेलके द्वारा की गयी है. राष्ट्रीय महामार्ग पर तलेगांव-चाकण-शिक्रापुर सड़क के बायपास का निर्माण करे, नये पुलों का निर्माण करने के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान करना आदि क्षेत्र की कई समस्या उन्होंने नागपुर विधानसभा सत्र में उठायी. उन्होंने कहा कि मावल विधानसभा क्षेत्र में इंद्रायणी, पवना नदी बहती है. इन दोनों नदियों पर ब्रिटिश राज में पुलों का निर्माण किया गया था. इन पुलों पर भारी यातायात, भीड़ रहती है. ब्रिटीश कालीन पुल जर्जर हो गए है. यह पुल संकरे है. हाई-वे होने के बावजूद बायपास, पैदल पुल नहीं होने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और लोगों की मृत्यु होती है. इसलिए ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए.

पांच जलाशय फिर भी पानी की किल्लत
मावल परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. मावल में पांच सरकारी जलाशय (डैम) है. टाटा कंपनी के तीन निजी जलाशय है, नई गांवों में तालाब है. मावल से आसपास के 40 लाख लोगों को पेयजल की पूर्ति होती है. लेकिन मावल परिसर की महिलाओं को सिरपर घड़ा रखकर पानी की तलाश में भटकना पड़ता है. साईकिल को कैन लगाकर पानी लाना पड़ता है. इसके लिए सरकारी गलत व्यवस्थापन जिम्मेदार है. हम अकालपीड़ित नहीं है. हम आसपास के लोगों को पानी पिलाते है. लेकिन हमें ही प्यासा रहना पड़ता है. इस समस्या की ओर ध्यान देने की उन्होंने सरकार से अपील की.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.