ब्रेकिंग : फिर 24 घंटे टला ‘महाराष्ट्र’ पर ‘सुप्रीम फैसला’, बीजेपी को मिला मोहलत

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर मिनट दर मिनट बदलती जा रही है। फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र मसले पर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस फैसले को कल तक के लिए टाल दिया है। इस पुरे मामले में कल सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से फडणवीस सरकार को राहत मिली है। अदालत अब इस मामले में कल सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। आज करीब 2 घंटे इस मामले में अदालत में तीखी बहस छिड़ी जिसके बाद अदालत ने इस कल फैसले सुनाने का आदेश दिया है। एक तरफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की ओर से मांग की जा रही थी कि 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट किया जाए।

राज्यपाल ने दिया है 14 दिन का वक्त –
मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए 14 दिन का वक्त दिया है। उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर के बाद स्पीकर का चुनाव जरूरी है, लेकिन विपक्ष प्रोटेम स्पीकर से ही काम कराना चाहता है।

visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.