Vadgaon Sheri Pune Crime News | पुणे : विजली का करंट लगने से 10 वर्षीय लड़के की मोत, महीने भर में तीसरी घटना

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Vadgaon Sheri Pune Crime News | खेल रहे एक दस वर्षीय स्कूली छात्र को बिजली का करंट लगा. इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत होने की घटना पुणे के वडगांव शेरी परिसर में हुई है. यह मामला सामने आने के बाद परिसर में शोक पसर गया है. मृत लड़के का नाम मोहित वेदकुमार चावरा (उम्र-10, नि. गली नं.9, गणेशनगर, वडगांव शेरी) है. (Vadgaon Sheri Pune Crime News)

इस मामले में चंदननगर पुलिस स्टेशन में आकस्मात मौत का केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहित बुधवार 12 जून की रात 9 बजे दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान अचानक उसका हाथ अर्थिंग के वायर से टच हुआ. वायर में करंट होने की वजह से मोहित को बिजली का करंट लगा. वह जगह पर ही गिर गया. उसके दोस्तों ने मोहित के घर वालों को इसकी जानकारी दी. उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी.

मोहित के पिता व्यवसायी है. वह चौथी में पढ़ता था. चावरा परिवार मूल रुप से गुजरात का रहने वाला है.
व्यवसाय को लेकर वे पुणे के वडगांव शेरी परिसर में कुछ वर्ष पहले स्थानीय हो गए थे. इस घटना से चावरा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे के बाद महावितरण अधिकाऱियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

महीने भर में तीसरी घटना

पिछले कुछ दिनों से बिजली का करंट लगने से मौत होने की यह तीसरी घटना है.
महीने भर पहले हडपसर परिसर में जमा पानी में बिजली का करंट पास होने से स्कूली छात्र
की मौत हो गई थी. सप्ताह भर पहले बालेवाडी भाग में खुले पड़े वायर
से बिजली का करंट लगने से सफाई कर्मचारी महिला की मौत हुई थी.
इसके बाद अब वडगांव शेरी भाग में स्कूली छात्र की बिजली का करंट
लगने से मौत होने की घटना बुधवार को हुई.

Katraj Pune Crime News | पुणे : उत्पादन शुल्क विभाग से शिकायत करने की होटल व्यवसायी को धमकी,
5 लाख की रंगदारी लेने वाले नमस्कार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष निखिल शिंदे और सिद्धार्थ रणपिसे गिरफ्तार

Yerawada Pune Crime News | नहा रही महिला का पड़ोसी ने बनाया वीडियो, येरवडा परिसर की घटना

Narhe Pune Crime News | पुणे : इस्टेट एजेंट ने गोली मारकर खत्म किया जीवन, नऱ्हे परिसर की घटना

Ambegaon Pune Crime News | पुणे : पारगांव कारखाना पुलिस स्टेशन की सीमा में नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.