Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune | पुणे हिट एंड रन प्रकरण : पोर्श कार हादसे का विश्लेषण करने के लिए सेना की मदद ली जाएगी, पता चलेगा कि आखिर हादसा कैसे हुआ

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune | पुणे के कल्याणी नगर में पोर्श कार हादसा मामले में हर दिन नई नई जानकारी सामने आ रही है. नाबालिग आरोपी को बचाने के लिए ससून में डॉक्टरों और अग्रवाल परिवार द्वारा ब्लड सैंपल बदले जाने की जानकारी सामने आई थी. इस मामले में ससून के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया. हादसा मामले से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति से फिलहाल सख्ती से पूछताछ चल रही है. इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune)

पुणे के कल्याणीनगर में 19 मई को हुए हिट एंड रन हादसे से देश में खलबल मच गई थी. नाबालिग लड़के ने पोर्श गाड़ी से दो लोगों को कुचला था. इसे लेकर राज्य का वातावरण गर्म हो गया था. अब पुणे पोर्श कार हादसे में भारतीय सेना की मदद ली जाएगी. सेना के अधिकारियों की मदद से पोर्श कार के हादसे का विश्लेषण किए जाने की जानकारी दी गई है. एक अधिकारी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि, यह रिपोर्ट केस के ट्रायल चरण में मदद करेगी. इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि वाहन का हादसा कैसे हुआ. यह पुलिस और कोर्ट को बताए जाने की बात कही जा रही है.

बिल्डर विशाल अग्रवाल के 17 वर्षीय बेटे ने शराब के नशे में तेज गति से पोर्श गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मारी. इसमें दो आईटी इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. अनिश अवधिया (उम्र-27) और अश्विनी कोष्टा के इस हादसे में मौके पर ही मौत हुई. यह हादसा कल्याणी नगर परिसर में रविवार 19 मई की मध्य रात्रि ढ़ाई बजे हुआ था. पोर्श कार की स्पीड इतनी थी कि टक्कर के बाद अश्विनी कोष्टा कार के साथ 15 फूट घसीटते हुए गई.

इस मामले में नाबालिग लड़के के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 279, 304(a), 337, 338, 427 और मोटर वाहन कानून की धारा 184 और 119/177 के तहत केस दर्ज किया गया है. अकीब रमजान मुल्ला ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

Pune Pimpri Police Officer Suspended | पिंपरी : हादसा मामले में सहायक फौजदार निलंबित, मेडिकल जांच में शराब पिए होने का खुलासा

Shivani Agarwal In Police Custody | पुलिस कोठरी में गंदगी की वजह से हो रही परेशानी; कल्याणीनगर हादसा मामले में नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल की शिकायत

Khadakmal Ali Pune Crime News | पुणे : मामूली बात को लेकर पुलिस कर्मचारी ने की रॉड से मारपीट, केस दर्ज (Video)

Leave A Reply

Your email address will not be published.