अहमदनगर : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Nagar ACB Trap Case News | करीब 1 करोड़ रूपए की रिश्वत लेने के मामले में अहमदनगर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास बोर्ड – एमआईडीसी के सहायक अभियंता किशोर गायकवाड (32) और तत्कालीन उपविभागीय अभियंता और मौजूदा समय में धुले में कार्यरत कार्यकारी अभियंता गणेश वाघ एंटी क्रप्शन ब्यूरो की जाल में फंस गए है. एंटी करप्शन ने यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात की. इस कार्रवाई से खलबली मच गई है.(Nagar ACB Trap Case News)
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अहमदनगर के एमआईडी में 1000 एमएम व्यास की लोहे की पाइपलाइन बदलने के काम के लिए मंजूर टेंडर के अनुसार 31 करोड़ 57 लाख 11 हजार 995 रूपए रकम का 5 फीसदी के हिसाब से डिपॉजिट मनी 1 करोड़ 57 लाख 85 हजार 995 रूपए और इस कबाम की शुरुआत की सिक्योरिटी मनी की रकम 94 लाख 71 हजार 500 रूपए होने पर काम को अंतिम देनदारी 14 लाख 41 हजार 749 रूपए सहित कुल मिलाकर 2 करोड़ 66 लाख 99 हजार 244 रूपए शिकायतकर्ता को देने के लिए इस बिल पर तत्कालीन उपविभागीय अभियंता और मौजूदा कार्यकारी अभियंता गणेश वाघ का पिछली तारीख का आऊट वर्ड कर इस पर उनका सिग्नेचर लेकर यह देनदारी उनके पास भेजने के बदले सहायक अभियंता किशोर गायकवाड ने खुद के लिए और गणेश वाघ के लिए शिकायतकर्ता से इस काम के बिल व इससे पूर्व अदा किए गए कुछ बिल के इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए 20 अक्टूबर 2023 को मांगा था.(Nagar ACB Trap Case News)
शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी इसलिए उन्होंने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी. मिली शिकायत की जांच की गई. इसके बाद जाल बिछाया गया. 1 करोड़ रुपए रिश्वत के रुप में स्वीकार करने के बाद यह केस दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई एंटी क्रप्शन के अपर पुलिस महासंचालक विश्वास नांगरे पाटिल, नाशिक परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर, अपर अधीक्षक माधव रेड्डी, उप अधीक्षक नरेंद्र पवार
के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक स्वप्निल राजपूत, पुलिस नाईक प्रभाकर गवली, संदीप हांगडे, किरण धुले और सुरेश चव्हाण की टीम ने की है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Leave a Reply