Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1230 नए मामले, 36 की मौत, कुल मामले 23400 के पार

0

 
मुंबई :एन पी न्यूज 24 – महाराष्ट्र में सोमवार को 1230 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जिससे मरीजों की संख्या 23,401 हो गई। अच्छी बात यह है कि राज्य में एक दिन में 587 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो 4,786 है। जो अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक ही दिन में 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें 23 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। इन 36 मौतों में से 17 की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। 16 की आयु 40 से 60 के बीच थी। वहीं तीन 40 वर्ष से कम आयु के हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में मुंबई के 20, सोलापुर शहर के पांच, पुणे के तीन, ठाणे के दो, अमरावती, औरंगाबाद, नांदेड़, वर्धा जिले और रत्नागिरी के एक-एक व्यक्ति शामिल थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के एक की मौत मुंबई में हुई है। जिसके बाद राज्य में मौत का आकड़ा 868 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, अकेले मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 14 हजार पार कर गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में सोमवार को 791 नए केस सामने आने के साथ ही शहर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 14355 पहुंच गई है। बीएमसी ने बताया कि सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 लोगों की मौत के साथ शहर में मरने वालों की संख्या 528 पहुंच गई है।

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को कोविड-19 के 57 नये मामले सामने आए। जिसके बाद कुल रोगियों की संख्या 916 हो गयी है। यहां अब तक कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 90-फुट रोड, अबू बकर चाल, धारावी क्रॉस रोड, पीवी चाल, धोबी घाट, गौतम चाल, मुस्लिम नगर, शास्त्री नगर, कुट्टीवाड़ी और कुछ अन्य इलाकों में नये मामले आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.