80, 000 पर पहुंच सकता है सोना, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, भाव में लगातार तेजी

0

नई दिल्ली.  एन पी न्यूज 24 – बैंक ऑफ अमेरिका सिक्यूरिटीज ने एक अनुमान जताया है जिसके अनुसार, 2021 के अंत तक अंतराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है और इस अनुमान के हिसाब से आने वाले दिनों में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए ग्राहक को 80,000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। अनुमान के मुताबिक भारत में अगले डेढ़ साल में सोने की कीमत में 75 फीसदी की तेजी हो सकती है।

दरअसल वैश्विक रूप से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण का असर शेयर बाजार और बॉन्ड पर भी पड़ा है। इनमें गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। इन हालातों को देखते हुए निवेशकों ने सोने में ही दिलचस्पी बढ़ाई है और सोना में निवेश बढ़ा दिया है। मौजूदा हालात में घरेलू मांग बढ़ने के कारण सोने के भाव में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। अंतराष्ट्रीय बाजार में अभी सोने का कारोबार 1750 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। अभी के हालात में प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है और इसका असर सोने के साथ चांदी पर भी पड़ता दिख रहा है और वायदा बाजार में चांदी का भाव अभी एक प्रतिशत बढ़कर 42,224 प्रति किलोग्राम हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.