उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत…दामाद के संक्रमण ने ली ससुर की जान, ससुराल के 17 लोग हुए हैं संक्रमित

0

मेरठ. एन पी न्यूज 24  –

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस  से संक्रमित दूसरे मरीज की भी मौत हो गई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र  के अमरावती से आए अपने ही परिवार के 17 रिश्तेदारों को संक्रमित किया था। सभी का इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मेरठ में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गत 27 मार्च को अमरावती (महाराष्ट्र) से मेऱठ आए एक 50 साल के व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। 28 मार्च को इसी शख्स की पत्नी और तीन अन्य रिश्तेदारों में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी और बाद में 29 मार्च को इसी परिवार के 11 अन्य रिश्तेदारों में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। इन्हीं में से एक कोरोना संक्रमित ये बुजुर्ग भी थे।

मेरठ मेडिकल कॉलेज के अनुसार, मृतक मेरठ के पहले संक्रमित मरीज के ससुर थे।मृतक की उम्र 72 साल थी। वह 29 मार्च को एडमिट हुए थे। मरीज के साथ कुछ रिस्क फैक्टर भी था, जैसे मरीज को शुगर भी था और उम्र भी ज्यादा थी। बुधवार सुबह आठ बजे के करीब इनकी हालत ज्यादा ख़राब हो गई। 11 बजे के करीब  मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा। उनकी बॉडी तीन परतों में पैक कराई जा रही है। साथ ही अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.