एन पी न्यूज 24 – कोरोना के आतंक के बीच आज से देश में नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. कल PM मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके बाद आज (बुधवार) मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र काशी की जनता से रूबरू हुए. इस दौरान मोदी ने काशीवासियों से 21 दिनों तक 9 गरीब परिवारों का भरन-पोषण कर, माँ दुर्गे की सच्ची भक्ति करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी 21 दिन 9 गरीब परिवारों की मदद करने की शपथ लेने को कहा है. साथ ही उन्होंने जानवरों की देखभाल करने की अपील भी की है.
मोदी ने आगे कहा कि आज स्नेह, करुणा और ममता और प्रकृति की देवी मां शैलपुत्री का दिन है. इस संकट की घड़ी में हमें उनके आशीर्वाद की जरूरत है.
मोदी के मुताबिक आज हम कोरोना की वजह से जो मुसीबतें झेल रहे हैं, उसकी उम्र फिलहाल सिर्फ 21 दिन ही है. लेकिन अगर कोरोना का संकट जल्द खत्म नहीं होता है, तो काफी नुकसानदायी हो सकता है.
Leave a Reply