अहमदाबाद : एन पी न्यूज 24 – कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इसका सीधा असर अब भारत पर दिखने लगा है। आज कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गयी है। जिसके बाद यह अकड़ा 11 हो गई है। जबकि कोरोना पीड़ितों की संख्या 560 तक पहुंच गयी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए पुरे देश को लॉकडाउन किया गया है। कई राज्यों में कर्फ्यू तक लगा दिया गया है।
कोई हाय-तौबा नहीं। कोई मारा-मारी नहीं। सामाजिक दूरी के नियम का सरलता से पालन। देश को राह दिखाता गुजरात के मूँदड़ा का यह स्टोर। #StayHome #21daylockdown #SocialDistancing pic.twitter.com/WmK8zyJ1wB
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) March 25, 2020
पीएम मोदी के भाषण के बाद गुजरात के व्यापारियों ने दूरी बनाने के लिए गजब का जुगाड़ लगया है। गुजरात के पाटन में हिंगला बाजार में एक किराने वाले ने अपनी दुकान के बाहर कुछ दूरी पर गोले बनाए। जिससे लोग दूर खड़े रहकर सामान खरीद कर सकें। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुजरात के मूंदड़ा के एक स्टोर में, जहां सामाजिक दूरी बनाने के लिए सरलता से पालन हो रहा है। दूरी बनाने के लिए यहां भी मार्क लगाए गए हैं, जहां खड़े होकर खरीददारी के लिए इंतजार कर रहे हैं। भीड़भाड़ से बचने के लिए इस किराना स्टोर ने ये आइडिया निकाला। जो की सोशल मीडिया के साथ-साथ अब कई जगहों पर हिट हो रहा है।
लॉकडाउन के दौरन ये अहम बातें –
– अंतिम संस्कार के दौरान 20 से अधिक लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं।
– लॉकडाउन को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
– सरकारी निर्देश का पालन नहीं करने या झूठी सूचनाएं फैलाने पर एक साल तक की सजा हो सकती है।
Leave a Reply