सावधान! एक कोरोना पीड़ित 59 हजार लोगों में फैला सकता है कोरोना वायरस, दूर रहने की जरूरी

0

नई दिल्ली एन पी न्यूज 24  – कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इसका सीधा असर अब भारत पर दिखने लगा है। आज कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गयी है। जिसके बाद यह अकड़ा 11 हो गई है। जबकि कोरोना पीड़ितों की संख्या 560 तक पहुंच गयी है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। एक अनुभवी डॉक्टर ने कहा है कि एक कोरोना वायरस पीड़ित शख्स 59,000 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इंटेंसिव केयर मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. ह्यू मॉन्टगोमरी ने कहा है कि कोरोना वायरस काफी अधिक संक्रमण फैलाने वाला वायरस है। इसके लिए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील भी की है। ह्यू ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक से तीन को हो सकता है और अगर ये 10 लेयर में आगे बढ़ता है तो इससे 59,000 लोगों के संक्रमित होने का खतरा है।

इस तरह बनता है कोरोना का चैन –
उदाहरण के लिए, 1 कोरोना पीड़ित से 3, 3 से 9, 9 से 27, 27 से 81, 81 से 243, 243 से 729, 729 से 2187, 2187 से 6561, 6561 से 19683, 19683 से 59,049 लोगों को।

Leave A Reply

Your email address will not be published.