कोरोना वायरस : भारतीय सेना ने रद्द की सैनिको की छुट्टियां, मिलेगी सिर्फ एमरजेंसी लीव 

0
नई दिल्ली, 19 मार्च –एन पी न्यूज 24  – कोरोना वायरस ने भारतीय सेना की मुश्किलें बढ़ा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय सेना की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इससे जुडी एक एडवाइजरी जारी की गई है।  इसके अनुसार सभी युद्ध अभ्यास और कॉन्फरेंस को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
एडवाइजरी के अनुसार केवल जवानो को केवल अनुकम्पा का आधार पर छुट्टी देने के लिए कहा गया है।  इसके अनुसार इंटरनेशनल यात्रा के इतिहास वाले व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले टुकड़ियों की स्क्रीनिंग की जाए और उन्हें यूनिट में आने पर अलग रखा जा सकता है।
अर्धसैनिक बलों को मिलेगी सिर्फ एमरजेंसी लीव 
सभी गैर जरुरी स्टोर्स बंद करने के लिए कहा गया है।  अर्धसैनिक बलों को सिर्फ इमेरजेंसी छुट्टी ही मिलेगी। केंद्र ने मेडिकल स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।
रोकी गई भर्ती 
सेना ने सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाओ समेत देश भर में भर्ती अभियान पर रोक लगा दिया है।  अधिकारियो ने बताया कि कुछ स्थानों पर सेना ने सैनिको के छुट्टियों से लौटने और उन्हें अलग रखा जाएगा।  अन्य स्थानों पर ड्यूटी  पर लौटने पर सैनिको क्ले फ्लू की जांच की जा रही है।  वायु सेना ने भी परीक्षाएं टाल दी है।
सेना ने लेह में लद्दाख स्काउट रेजिमेंट के 34 वर्षीय जवान में कोरोना की पुष्टि की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.