क्राइम ब्रांच ने जब्त किए 27 लाख का अप्रमाणित सैनेटाइजर्स बरामद

0
पुणे। एन पी न्यूज 24 – कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर मास्क और सैनेटाइजर्स की मांग बढ़ गई है। इसका नाजायज फायदा भी उठाया जा रहा है। नफाखोरी के लिए बाजार में अप्रमाणित सैनेटाइजर्स की बड़े पैमाने पर बिक्री शुरू है। इसकी रोकथाम के लिए पुणे पुलिस ने भी कमर कस ली है। क्राइम ब्रांच के यूनिट 5 की टीम ने एक कार्रवाई में करीबन 27 लाख रुपए के अप्रमाणित सैनेटाइजर्स बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में छह उत्पादक व बिक्रेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस बारे में मार्केटयार्ड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि, कुछ लोग बिना किसी उत्पादन लाइसेंस के सैनेटाइजर्स बनाकर उनपर मेड इन नेपाल, मेड इन ताइवान के लेबल लगाकर बाजार में बेच रहे हैं। इस जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां छापा मारकर छह लोगों की गिरफ्तारी की और करीबन 27 लाख रुपए के अप्रमाणित सैनेटाइजर्स बरामद किए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.