आईआईएम का दीक्षांत समारोह कोरोना के कारण रद्द

0

लखनऊ. एन पी न्यूज 24- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ का दीक्षांत समारोह रद्द कर दिया गया है। इस 21 मार्च को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाना था। यह कदम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश पर उठाया गया है। स्थिति सामान्य होने पर प्रबंधन की ओर से इसकी अगली तिथि निर्धारित कर घोषित की जाएगी।  पत्र में कहा गया है कि वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार बड़ी संख्या में जिस कार्यक्रम में लोगों को उपस्थित होना हो, ऐसे कार्यक्रमों से बचने को कहा गया है। इसलिए दीक्षांत समारोह को स्थगित किया गया है।ध्यान रहे कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पीड़ितों की संख्या 73 हो गई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशियों का वीजा सस्पेंड कर दिया है। इसका प्रभाव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी पड़ेगा, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी वीजा सस्पेंड होने से भारत नहीं आ पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.