अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – अवैध रूप से पिस्तौल की बिक्री करने के लिए आये एक युवक को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 5 की टीम ने धरदबोचा। उसके पास से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मोनु रसिले वर्मा (19, निवासी म्हालसाकांत चौक, निगडी, पुणे मूल निवासी साकीपुर, दत्तनगर, तरफगंज, गोंडा, उत्तर प्रदेश) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है।
यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत के अनुसार, उनकी टीम के कर्मचारी दत्तात्रय बनसुडे व फारुक मुल्ला को मुखबिर से तलेगांव के आंबी चौक में शिवमल्हार होटल के सामने पिस्तौल की खरीद फरोख्त होने की खबर मिली थी। इसके अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक राम गोमारे, कर्मचारी दत्तात्रय बनसुडे, फारुक मुल्ला, मयूर वाडकर, संदीप ठाकरे, धनराज किरनाले, गणेश मालुसरे, सावन राठोड, दयानंद खेडकर, ज्ञानेश्वर गाडेकर, धनंजय भोसले, स्वामीनाथ जाधव, भरत माने, गोपाल ब्रम्हांदे, सुखदेव गावंडे, राजेंद्र शेटे, नागेश माली केे समावेश वाली टीम ने वहां जाल बिछाया। पुलिस को देखते ही वर्मा वहां से भागने लगा, हालांकि वह उसमें नाकाम रहा। तलाशी में उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ तलेगांव एमआईडीसी पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.