महाविकास आघाड़ी अभेद्य है

अजित पवार ने किया स्पष्ट

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को यहां कहा कि हम सब मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के साथ है। विविध विषयों पर विविध मत हो सकते है लेकिन महाविकास आघाड़ी अभेद्य है। बारामती स्थित मालेगांव सहकारी कारखाने के चुनाव में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी तीन वरिष्ठ नेताओं के विचारों से राज्य के सर्वांगिण विकास के लिए हुई है। विविध विषयों पर विविध मत, मतभेद हो सकते है लेकिन कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी, राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार तथा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे चर्चा से आपसी चर्चा से ही काम हो रहा है इसलिए किसी भी प्रकार की अडचनें नहीं है। हम उध्दव ठाकरे के साथ है। महाविकास आघाड़ी मजबूत और अभेद्य है।

6 मार्च को पेश होगा बजट

पवार ने बताया कि 24 फरवरी, सोमवार से विधिमंडल का अर्थसंकल्पीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। 6 मार्च को बजट पेश किया जाएगा।

एनआरसी और एनपीआर के संदर्भ में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने जो भूमिका स्पष्ट की है, जो मत जताया है वही हमारा और पार्टी का मत है। यह भी उपमुख्यमंत्री पवार ने स्पष्ट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.