अब IRCTC घर से ट्रेन की सीट तक पहुंचाएगा आपका ‘लगैज’, जल्द ‘इस’ स्पेशल ट्रेन से होगी शुरुआत    

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – रेलवे सफर को सुकून भरा बनाने के लिए प्रयासरत अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) जल्द ही अब आपके सामान की जिम्मेदारी संभालते नजर आएगा. जी हां, IRCTC शीघ्र ही इंदौर-वाराणसी रूट पर  शुरू होने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस स्पेशल प्राइवेट ट्रेन से इसका शुभारंभ कर सकता है. इसको लेकर फ़िलहाल निजी कंपनियों से कंपनी की बातचीत शुरू है.

आज (17 जनवरी 2020) को रेल मिनिस्टर पियूष गोयल मुंबई-अहमदाबाद रूट (Ahmedabad to Mumbai) पर चलने वाली देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को हरी झंडी दिखाएंगे.

बता दें  कि  देश की पहली दो प्राइवेट ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस  और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर इंदौर-वाराणसी रूट पर भी तीसरी काशी महाकाल एक्सप्रेस स्पेशल प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. इसमें लगैज संभालने की सेवा के साथ अन्य कई सुविधाएँ भी मुहैया कराई जाएगी. मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इसका शुभारंभ कर सकते हैं.

IRCTC के मुताबिक अगर इस ट्रेन में पैसेंजर का टिकट कन्फर्म हो जाता है, तो उनका लगैज उनके घर से लेकर ट्रेन में यात्री की सीट तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही उसी ट्रेन वापिस लौटने पर भी स्टेशन से आपका सामान घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा. यह सेवा बुजुर्ग व महिला पैसेंजर के लिए काफी मददगार सिद्ध होगी.

बताया जा रहा है कि इस सेवा के लिए अधिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा. वहीं IRCTC इस प्राइवेट ट्रेन का किराया हमसफर एक्सप्रेस से 7 से 10 फीसदी तक अधिक निर्धारित कर सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.