दिल्ली चुनाव : ओखला में आप प्रत्याशी ने बनाई बड़ी बढ़त

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – ओखला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ब्रह्म सिंह से शुरुआत में पीछे रहने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने अच्छी बढ़त बना ली है। तीसरे चरण की मतगणना के अंत तक 60 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 5,700 वोटों की बढ़त आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान बनाए हुए हैं। दूसरे चरण की मतगणना होने तक आप प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे थे। हालांकि, तीसरे चरण की गिनती के बाद खान ने गति पकड़ी और भाजपा उम्मीदवार ब्रह्म सिंह पर 5,703 वोटों की बढ़त बना ली।

पहले चरण की गिनती होने तक सिंह को 3,269 वोट, जबकि अमानतुल्लाह खान को 3,075 वोट मिले थे। दूसरे चरण की मतगणना तक भाजपा को जहां 3,838 वोट मिले, वहीं आप को 2,399 मतों के साथ संतोष करना पड़ा था।

हालांकि, तीसरे चरण में बाजी पलट गई। सिंह को इस तरण में मात्र 83 वोट मिले, वहीं खान 60.55 प्रतिशत वोट प्राप्त कर 7,419 मतों के साथ 5,703 मतों की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। सिंह को 33.44 प्रतिशत मत मिले।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 23 राउंड की मतगणना अभी बाकी है। अमानतुल्लाह खान का दावा है कि वह 72 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

खान ने ट्वीट किया, “13 राउंड की मतगणना के बाद, मैं 72 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं।”

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का सबसे बड़ा स्थल शाहीनबाग इसी निर्वाचन क्षेत्र में है। इसलिए ओखला क्षेत्र के परिणाम की तीव्रता से प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि लोगों की पसंद का पता चले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.