खुशखबरी ! अब पैसे जमा करने के लिए नहीं जाना होगा बैंक, मिल सकती है ये सुविधा

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस बैंकों को किसी भी एटीएम के जरिये कैश डिपॉजिट की सेवा शुरू कराने की तयारी कर रहा है. अब नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का मानना है कि नेशनल फाइनेंशियल स्विच के जरिये इंटरऑपराबल कैश डिपॉजिट की सेवा करेंसी हैंडलिंग का खर्च कम  करने में मदद करेगी।

करेंसी सेटल करने में होगी मदद 
NPCI का कहना है कि कैश डिपॉजिट की सुविधा के बाद ग्राहक इन्हे कैश निकासी के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इस तरह ऑपरेटर्स के पास बार-बार एटीएम में कैश भरने की चिंता नहीं रहेगी।
सभी खास बैंकों को नेटवर्क से जुड़ने के लिए कहा गया 
प्राइवेट बैंक के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी प्रमुख प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को इंटेरोपीरबल नेटवर्क से जुड़ने के लिए कहा गया है. नकली नोटों से निपटना भी इनमे से एक है.
तत्काल अपडेट हो सकते है 30 हज़ार एटीएम 
  NPCI  का अनुमान है कि सभी प्रमुख बैंकों के करीब 30 हज़ार एटीएम तत्काल अपग्रेड किया जा सकता है. इसके लिए  IDBRT दवारा विकसित प्रणाली का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये बैंक देता है यह सुविधा 
मौजूदा समय में यूनियन बैंक, केनरा बैंक, आंध्रा बैंक, और साउथ इंडियन बैंक ये सुविधा प्रदान करते है. पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक पर फ़िलहाल प्रतिबंध लगा हुआ है.

कितना देना पड़ सकता है चार्ज

 

मौजूदा समय में कैश डिपॉजिट के लिए 10 हज़ार रुपए से कम की रकम पर 25 रुपए देय है. 10 हज़ार से अधिक डिपॉजिट पर 50 रुपए का चार्ज लगेगा।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.