अपने महत्वाकांक्षी मंगल मिशन के लिए चीन ने ‘इस’ सबसे भारी सैटेलाइट को लॉन्च किया, 525 टन भार ले जाने की क्षमता

0

एन पी न्यूज 24 – चीन द्वारा देश के नए और सबसे बड़े रॉकेट लॉन्ग मार्च-5  के इस्तेमाल से सबसे भारी और सर्वाधिक अत्याधुनिक संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया गया है. इसे चीन के भावी मंगल मिशन का पहला कदम माना जा रहा है. यह प्रक्षेपण शुक्रवार को हैनान के वेनचांग प्रक्षेपण स्थल से स्थानीय समयानुसार रात पौने 9 बजे किया गया. इस दौरान लॉन्ग मार्च- 5 प्रक्षेपण यान को अंतरिक्ष में भेजा गया है.

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि यह रॉकेट प्रक्षेपण ‘भावी अंतरिक्ष अभियानों संबंधी अहम प्रौद्योगिकियों का परीक्षण’करेगा. यह प्रक्षेपण चीन के आगामी महत्वाकांक्षी मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका क्रियान्वयन चीन अगले साल कर सकता है.

बताया जा रहा है कि चीन का यह रॉकेट दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यानों में इसका स्थान है और यह 525 टन वजन ले जाने की क्षमता रखता है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.