बारामती में अलीशान बंगले में चल रहा था वेश्या व्यवसाय

तीन युवतियों को छुड़ाया, दो गिरफ्तार

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – बारामती के संभाजीनगर स्थित एक अलीशान बंगले में चल रहे वेश्या व्यवसाय का ग्रामीण पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो को गिरफ्तार कर तीन युवतियों को छुड़ाया। यह कार्रवाई सोमवार को की गई। इस से एक ही खलबली मच गई है।

पुलिस ने बताया कि बारामती के संभाजीनगर स्थित एक बंगले में वेश्या व्यवसाय चल रहा है ऐसी गुप्त जानकारी बारामती पुलिस के अपराध शाखा को मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार की दोपहर बंगले पर छापा मारा। उस समय वहां उत्तरप्रदेश तथा महाराष्ट्र की तीन युवतियां थीं। पुलिस ने उन्हें छुड़ाकर वेश्या व्यवसाय चलानेवाले दो को गिरफ्तार किया। उनमें एक महिला का समावेश है। दोनों पर बारामती पुलिस थाने में वेश्या व्यवसाय प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.