Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Loni Kalbhor Pune Crime News | पुराने विवाद में गिरोह द्वारा पालघन लहराकर वाहनों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने की घटना लोणी कालभोर भाग में हुई है. यह घटना रविवार 23 जून को हुई है. पुलिस ने परस्पर केस दर्ज किया है. (Loni Kalbhor Pune Crime News)

इस मामले में रवींद्र साहेबराव झेंडे (उम्र- 40, नि. इंदिरानगर, कदमवाक बस्ती, पुणे) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. झेंडे द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी अविनाश कामठे, प्रसाद दत्तात्रय जेटीथोर, अक्षय पवार, गणेश घोडसे के साथ अन्य तीन लोगों पर आईपीसी की धारा 427, 143, 144, 147, 148, 149, 504, 506 के साथ आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून, क्रिमिनल लॉ अमेंन्डमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

रवींद्र झेंडे और अविनाश कामठे के बीच मामूली विवाद हुआ था. इसी का गुस्सा मन में रखकर आरोपी अविनाश और उसके साथी झेंडे के घर के पास रविवार की दोपहर एक बजे आए. उन्होंने पालघन लहराकर परिसर में दहशत पैदा की. झेंडे और उसके साढू के बाइक में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई और कहा तुम्हें और तुम्हारे बेटे को जान से मार दूंगा. इस तरह की धमकी आरोपियों ने दी. सहायक पुलिस निरीक्षक पवार मामले की जांच कर रहे है.

जबकि रानी महादेव कामठे (उम्र 45, नि. खैरे बस्ती, कदमवाक बस्ती, लोणी कालभोर) ने परस्पर शिकायत दर्ज कराई है. उसके द्वारा दर्ज शिकायत पर चंद्रशेखर उर्फ पिल्या चोरमले (नि. मालीमळा), किरण अण्णा चव्हाण (नि. खोकलाई चौक), आशीष उर्फ सोन्या रवींद्र झेंडे, अतीष विनोद झेंडे), रोहित महादेव पाटिल, यश जैन (सभी नि. लोणी कालभोर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 427, 143, 144, 147, 148, 149, 504, 506 आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून, क्रिमिनल लॉ अमेंन्डमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

रानी कामठे द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी रविवार की रात साढ़े 11 बजे उसके घर पर आए. कामठे के बेट अविनाश के दोस्त प्रेम शेट्टी के एक्टिव्हा व पार्किंग के बाइक में तोड़फोड़ की. कामठे के घर के दरवाजे पर लात मारकर व पालघन से हमला कर नुकसान पहुंचाया. पालघन हवा में लहराकर गाली गलौज कर कहा कि तुम्हारे बेटे की हम हत्या करेंगे. इस तरह की धमकी देकर परिसर में दहशत पैदा कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Criminal Escaped From Police Lockup | चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुणे पुलिस के लॉकअप से फरार

Leave A Reply

Your email address will not be published.