Kondhwa Pune Crime News | पुणे : प्रशिक्षणार्थी नाबालिग लड़की से बलात्कार, फुटबॉल प्रशिक्षक गिरफ्तार

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Kondhwa Pune Crime News | नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में प्रशिक्षक पर रविवार 9 जून को केस दर्ज किया गया. यह चौंकाने वाली घटना कोंढवा में 7 जून को पूर्वी उंड्री के आंबेडकर चौक के पास हुई. इस मामले में फुटबॉल का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक पर पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले में पीड़ित 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की मां ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर यश हेमंत जैन (उम्र-25, नि. जगदंबा रोड, मार्वल आईडीएल स्पेशियो, आंबेडकर चौक के पास, उंड्री) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/2/एन, 376/2/एफ, पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी यश जैन फुटबॉल का प्रशिक्षण देता है. शिकायकर्ता की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी आरोपी यश के पास फुटबॉल का प्रशिक्षण लेती थी. यश ने कोचिंग देने के बहाने लड़की के साथ करीबी बढ़ाई. उसे घर बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाया. साथ ही उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. पीड़ित लड़की ने यह बात अपनी मां को बता दी.

इसके बाद यह मामला सामने आया. पीड़ित की मां ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपी यश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मोहसिन पठान कर रहे है.

Pune Pimpri Police Officer Suspended | पिंपरी : हादसा मामले में सहायक फौजदार निलंबित, मेडिकल जांच में शराब पिए होने का खुलासा

Shivani Agarwal In Police Custody | पुलिस कोठरी में गंदगी की वजह से हो रही परेशानी; कल्याणीनगर हादसा मामले में नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल की शिकायत

Khadakmal Ali Pune Crime News | पुणे : मामूली बात को लेकर पुलिस कर्मचारी ने की रॉड से मारपीट, केस दर्ज (Video)

Leave A Reply

Your email address will not be published.