Pune Water Crisis | पुणेकर, पानी बचाकर कर इस्तेमाल करे, पालकी यात्रा के बाद हो सकती है पानी कटौती, डैम का पानी भंडारण कम हो रहा


water-supply

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Water Crisis | मानसून की बारिश की जोरदार शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद लंबे समय तक बारिश के गायब रहने से डैम का जल स्तर कम होने लगा है. खडकवासला डैम श्रृंखला में केवल 3.58 टीएमसी पानी भंडारण बचा है. पुणे शहर को हर दिन 0.05 टीएमसी यानी 1470 एमएलडी पानी की जरुरत होती है. इसके हिसाब से हर महीने 1.50 टीएमसी पानी का इस्तेमाल होता है. पालकी यात्रा में ज्यादा पानी की जरुरत होती है, इसलिए आने वाले कुछ दिनों में पानी कटौती हो सकती है. (Pune Water Crisis)

महीने के आखिर में संत ज्ञानेश्वर महाराज, संत तुकाराम महाराज की पालकी पुणे जिले से होकर गुजरेगी. इस दौरान आधा टीएमसी पानी कैनाल के जरिए छोड़ा जाता है. यह पालकी यात्रा मार्गस्थ होने के बाद पानी कटौती का निर्णय लिया जा सकता है, यह जानकारी वाटर सप्लाई विभाग के प्रमुख नंदकिशोर जगताप ने दी है. इस बीच खडकवासला डैम प्रोजेक्ट में पानी का स्टॉक कम होने से पानी बचाकर इस्तेमाल करने से जुड़ा पत्र जल संसाधन विभाग ने महानगरपालिका को भेजा है.

जून महीने में आखिरी के चार दिन बचे है, लेकिन खडकवासला डैम के कैचमेंट एरिया में पर्याप्त बारिश नहीं होने से पानी का स्टॉक दिन प्रतिदिन कम होने लगा है. इस बीच पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पर्वती जलकेंद्र, वारजे जलकेंद्र, लष्कर जलकेंद्र में महापालिका ने उपाय किए है. लेकिन, शहर के कुछ भागों में असमान वाटर सप्लाई, कम दबाव व अपर्याप्त पानी सप्लाई जारी है.

Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी-चिंचवड में नाबालिग लड़कों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़, तोड़फोड़ करने का बनाया रिल्स (Video)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *