Viman Nagar Pune Crime News | पुणे : ‘कोरोना कवच’ स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के कागजात में हेरफेर, बजाज अलायंज कंपनी से सवा दो करोड़ की ठगी

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Viman Nagar Pune Crime News | कोरोना कवच’ व अन्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों के क्लेम के लिए प्राप्त कागजातों में हेरफेर कर बीमा कंपनी से करीब सवा दो करोड़ रुपए की ठगी करने का खुलासा हुआ है. यह घटना मार्च 2020 से दिसंबर 2021 के दौरान विमाननगर के बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कार्यालय में हुई. इस मामले में कंपनी के तत्कालीन चार कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है. (Viman Nagar Pune Crime News )

इस मामले में एक्जीक्यूटिव रोहन सुभाष गलांडे (नि. वडगांव शेरी, गांवठाण, पुणे), मधूकर हनुमंत कांबले (नि. संजय पार्क, न्यू एयरपोर्ट रोड, पुणे), सीनियर एक्जीक्यूटिव विजय थॉमस (नि. पालथरा हाउस, कोटट्याम, केरल), ऑफिस बॉय शुभम संतोष शेवाले (नि. मु.पो. लांडेवाडी ता. आंबेगांव जि. पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 420, 465, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसे लेकर अभिजीत शशिकांत मोरे (उम्र-39, नि. काले बोराटे नगर, हडपसर, पुणे) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विमाननगर के बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. बीमा कंपनी में काम करता था. कोरोना के उपचार के दौरान आम नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा दिलाने के मकसद से ‘कोरोना कवच’ नामक पॉलिसी उपलब्ध कराई गई थी. कई पॉलिसी धारकों ने रिम्बर्समेंट क्लेम किया था. लेकिन आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर ‘कोरोना कवच’ व अन्य स्वास्थ्य बीमा पॉलीसी धारकों के रिम्बर्समेंट क्लेम के लिए प्राप्त हुए क्लेम प्रस्ताव के साथ मेडिकल के कागजातों में हेरफेर किया.

आरोपियों ने कोविड-19 का उपचार नहीं कराने वाले उनके परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, पहचान के लोगों के नाम पर उपचार कराने का फर्जी कागजात तैयार किया गया. इस कागजात के आधार पर कोरोना कवच व अन्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के रिम्बर्समेंट क्लेम के 97 प्रस्ताव भेजकर उसे मंजूर कराया. आरोपियों ने मंजूर हुए पैसे अपने रिश्तेदारों, दोस्त, पहचान के लोगों के बैंक एकाउंट में भेजने के बाद उन पैसों को एकत्रित कर आपस में बांट लिया. आरोपियों ने कंपनी से ठगी करने की जानकारी सामने आने के बाद शिकायतकर्ता ने बुधवार 5 जून को पुलिस से शिकायत की. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक शिंदे कर रहे है.

Shivani Agarwal In Police Custody | पुलिस कोठरी में गंदगी की वजह से हो रही परेशानी; कल्याणीनगर हादसा मामले में नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल की शिकायत

Khadakmal Ali Pune Crime News | पुणे : मामूली बात को लेकर पुलिस कर्मचारी ने की रॉड से मारपीट, केस दर्ज (Video)

Leave A Reply

Your email address will not be published.