Pune Parvati Crime | बेटे की सजा पिता को! वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले नाबालिग आरोपियों के अभिभावकों पर पर्वती पुलिस की कार्रवाई

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Parvati Crime | पुणे शहर में वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं बार बार सामने आ रही है. वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों में नाबालिग नजर आ रहे है. ऐसे में पुणे पुलिस (Pune Police) ने वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले नाबालिग बालकों के अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार पर्वती पुलिस स्टेशन की सीमा में वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 9 नाबालिग लड़कों के अभिभावकों पर केस दर्ज कर नाबालिग लड़कों को हथियार उपलब्ध कराने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दांडेकर पुल (Dandekar Bridge) नव महाराष्ट्र भाग में तीन बाइक पर आए बदमाशों द्वारा कुछ मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ करने की घटना सोमवार 18 मार्च को हुई थी. इस मामले में पर्वती पुलिस स्टेशन (Parvati Police Station) में आईपीसी की धारा 427, 34, 143, 147, 148, 149 के साथ मोटर वाहतूक कानून, आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया गया था. दर्ज मामले की जांच के दौरान पता चला कि इस घटना को 9 नाबालिगों ने अंजाम दिया है.

दर्ज मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़कों को हथियार देने वाले लोहार भावेश दीपक चव्हाण (उम्र-21, नि. रविवार पेठ, पुणे) को गिरफ्तार किया है. जबकि नाबालिग लड़कों के पास बाइक चलाने का लाइसेंस नहीं होने के बावजूद उन्हें गाड़ी इस्तेमाल करने के लिए देने पर उनके अभिभावकों को सह आरोपी बनाकर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई हैं. पुलिस ने नाबालिग लड़कों से अपराध में इस्तेमाल बाइक जब्त कर ली है.

तोड़फोड़ के मामले में नाबालिग लड़कों की सहभागिता मिलने पर उन पर व उन्हें अपराध में मदद करने वालों और लड़कों के अभिभावकों पर कानूनी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गायकवाड (Sr PI Nandkumar Gaikwad) ने दी है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण पाटिल (IPS Pravinkumar Patil), पुलिस उपायुक्त जोन 3 संभाजी कदम (DCP Sambhaji Kadam), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गायकवाड के मार्गदर्शन में जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक सचिन पवार (PSI Sachin Pawar), पुलिस कांस्टेबल कुंदन शिंदे, प्रकाश मरगजे, अनिस तांबोली, सूर्या जाधव, दयानंद तेलंगे-पाटिल, सद्दाम शेख, अमोल दबडे, अमित चिवे, पुरुषोत्तम गुन्ला, अक्षय खन्ना की टीम ने की है.

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.