RMD Foundation | आर एम डी फाउंडेशन किसानों के लिए एग्रीकल्चर नॉलेज हब तैयार करेगा – शोभा आर धारीवाल

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – RMD Foundation | किसान ग्रामीण व्यवस्था और कृषि समाज रचना की रीढ़ है. दिन रात कमरतोड़ मेहनत कर किसान अनाज उगाते है. किसान खेतों में रहते है इसलिए अर्थ व्यवस्था का चक्र चलता रहता है. क्योंकि भारत की अर्थ व्यवस्था में भी कृषि उद्योग से जुड़ी है.

खेतों में उगने वाले फसलों की कमाई से किसानों की उपजीविका चलती है. लेकिन इसके बावजूद कई बार परंपरागत खेती करते वक्त किसी नये बीज का चयन करना, आधुनिक तरीके से खेती कैसे करनी है. कृषि उत्पादों को उचित बाजारभाव कैसे मिले, कृषि के सामने अगली चुनौती क्या है, इस पर क्या उपाय किए जाए इसे लेकर किसानों को उचित मार्गदर्शन नहीं मिलता है.

इसी सूत्र को पकड़कर जरुरत के मुताबिक किसानों का प्रशिक्षण उन्हें ध्यान में रखते हुए सोलापुर जिले के निमगांव (ता. माढा) में एग्रीकल्चर नॉलेज हब (Agriculture Knowledge Hub In Nimgaon) तैयार किया जाएगा. यह जानकारी आर एम डी फाउंडेशन की उपाध्यक्षा शोभा आर धारीवाल (Shobhatai R Dhariwal) ने माणिकचंद स्काइवन (कल्याणी नगर, पुणे) के माढा वेलफेयर फाउंडेशन (Madha Welfare Foundation) के साथ किए गए सामंजस्य करार के वक्त दी.

इस मौके पर आर एम डी फाउंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन (Janhavi Dhariwal Balan), माढा वेलफेयर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. एक करोड़ रुपए के फंड से खड़ी किए जाने वाले एग्रीकल्चर नॉलेज हब में एक ही वक्त में 800 से 1000 किसानों के प्रशिक्षण, व्याख्यान, रहने व शाकाहारी भोजने की सुविधा होगी. प्रोजेक्ट मार्च 2024 तक पूरा होगा. यह जानकारी जान्हवी धारीवाल बालन ने दी है.

Pune Mundhwa Crime | मोबाइल देने से इंकार करने पर चाकू से हमला, मुंढवा पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.