Pune Mundhwa Police | नियमों को उल्लंघन करनेवाले रिक्शा चालकों से वसूला जुर्माना; मुंढवा पुलिस की कार्रवाई

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Mundhwa Police | नियमों का उल्लंघन करनेवाले रिक्शा चालकों के खिलाफ मुंढवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है। उनमें छह आसन की रिक्शाओं का भी समावेश है। (Action On Rickshaw Drivers)

मुंढवा पुलिस की सीमा में रिक्शाओं के कारण यातायात की समस्या तथा उस कारण नागरिकों में होनेवाले विवादों का प्रमाण बढ़ गया है। इसको लेकर कुछ नागरिकों ने मुंढवा पुलिस थाने में रिक्शा चालकों के खिलाफ शिकायत दी थी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी ने नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। मुंढवा पुलिस और यातायात विभाग ने मुंढवा-केशवनगर परिसर में नो-पार्किंग में लगाए गए रिक्शा चालकों तथा यूनिफार्म पहनकर रिक्शा चलानेवाले, नियमों का उल्लंघन करनेवाले रिक्शा चालक ऐसे कुल 15 रिक्शा चालकों पर कार्रवाई कर 21 हजार 200 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। रिक्शा चालकों को मुंढवा पुलिस थाने में बुलाकर उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी यह चेतावनी भी दी।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Pune CP Amitesh Kumar), सह पुलिस आयुक्त प्रविण पवार (IPS Pravin Pawar), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटील (IPS Manoj Patil), पुलिस उपायुक्त आर. राजा (IPS R. Raja), सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख (ACP Ashwini Rakh) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी (Sr PI Mahesh Bolkotgi), सहायक पुलिस निरीक्षक संजय माली (API Sanjay Mali), पुलिस उपनिरीक्षक शुभांगी मगदुम (PSI Shubhangi Magdum), पुलिस अंमलदार संपत गांजुरे, तानाजी देशमुख, निलेश पालवे, अन्वी साकोरे, मंदाकिनी वारवकर, यातायात अंमलदार थोपटे, पठाण, सगर, हेंगले ने उक्त मुहिम चलाई।

Pune Drugs Case | ड्रग्स मामले के मास्टरमाइंड संदीप धुनिया की प्रेमिका सोनम पंडित भी ड्रग्स रैकेट में शामिल?

Pune Swargate Crime | न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म, मुकुंदनगर की घटना

Pune Police ACP-Inspector Transfers | पुणे पुलिस आयुक्तालय के 26 अधिकारियों का इंटरनल तबादला, नियुक्तियां ! 3 ACP सहित 11 पुलिस निरीक्षक शामिल

Leave A Reply

Your email address will not be published.